राम मंदिर मामले में मीनमेख निकालने वाले ओवेसी अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे

राम मंदिर मामले में मीनमेख निकालने वाले ओवेसी अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे

डेस्क - यह कोई गद्दाफी या म्यांमार का रिजीम नहीं है अगर फ्रीडम ऑफ़ स्पीच को बंद कर दिया जाए तो हिटलर शाही हो जायेगी | अयोध्या में केवल राम मंदिर बनेगा यह कहना गलत है | यह कहना है असद्डून ओवेसी का जो अध्यक्ष हैं AIMIM का | उन्होंने पूछा क्या वीएचपी ने तारीख निकाल ली है की वह मंदिर बनायेंगे |असद्दुदीन ने कहा सुप्रीम कोर्ट केवल सबूत के आधार पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करे | इसमें आस्था के आधार पर फैसला न करे सुप्रीम कोर्ट | गुजरात के मुस्लिम को आरक्षण क्यों नहीं देती है सरकार | उन्होंने यह भी आरोप लगाया है की कहीं हिन्दू संगठन सुप्रीम कोर्ट को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं |

ओवेसी ने कहा की सुप्रीम कोर्ट जो फैसला लेगा उसे ही वह मानेंगे | ओवेसी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा की वह जनेऊ धारी ब्राह्मण है | ओवेसी कहते हैं कि वह मुस्लिम हित की बात करने वाली पार्टी से समझौता करने को तैयार हैं | ओवेसी उत्तर प्रदेश के चुनाव में मिले परिणाम से उत्साहित भी हैं |
असद्दुदीन ओवेसी एक चैनल से बात करते हुए यह बाते कहीं |

Share this story