अगर आप के पास नहीं है आधार कॉर्ड तो आप नहीं कर सकते ये 7 काम

अगर आप के पास नहीं है आधार कॉर्ड तो आप नहीं कर सकते ये 7 काम

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )....अगर आपने अभी तक आधार कॉर्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही बनवा लें क्योंकि मोदी सरकार ने बहुत से कामों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है ऐसे में (आप की खबर) आप को बताएगा कि वो 7 जरूरी काम जो आप बिना आधार के नहीं कर सकते हैं


जानिए कौन से हैं वे 7 काम


1: अब बिना आधार कॉर्ड के मोबाइल सिम नहीं मिलेगा इसी के साथ सभी को अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है
2: अगर आपने पैन कॉर्ड के साथ आधार को लिंक नहीं कराया है तो पैन रद्द हो जाएगा
3: राशन कॉर्ड को आधार से लिंक कराए बिना सब्सिडी नहीं मिलेगी
4: बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी है नहीं तो खाता बंद हो जाएगा
5: अगर स्टूडेंट को स्कॉलरशिप लेनी है तो उसे आधार कॉर्ड की जानकारी देनी होगी
6: अब बिना आधार के पासपोर्ट नहीं बनेगा
7: इनकम टैक्स भरने के लिए भी आधार को अनिवार्य कर दिया गया है

Image result for आधार कॉर्ड  hd

Share this story