ये 4 खिलाडी जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है

ये 4 खिलाडी जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).....क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया में अपना लोहा मनवाया है कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज पानी मांगते नज़र आएं इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे दुनिया के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाजों केएबी डीविलियर्स एबी डीविलियर्स को दुनिया का सबसे खतरनाक और जादुई बल्लेबाज माना जाता है एबी को क्रिकेट का लायनल मैस्सी कहना गलत नहीं होगा एबी को दुनिया का सबसे गिफ्टिड बल्लेबाज माना जाता है डीविलियर्स जब भी चाहें तो तूफानी रफ्तार से रन गति को बढ़ा सकते हैं एबी को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वो मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं उनके नाम वनडे मैचों में 31 गेंदों पर सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150रन बनाने की भी रिकॉर्ड है

1. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग की रिटायरमेंट ने उनकें लाखों चाहने वालों को निराश किया है वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से थे। सहवाग ने टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करने के नजरिए को ही बदल डाला सहवाग टेस्ट मैचों में भी पहली ही बॉल से ही गेंदबाजी पर टूट पडते थे

देखे आगे की स्लाइड

Share this story