कुत्ता काट लिया तो तुरंत करें ये 5 काम

कुत्ता काट लिया तो तुरंत करें ये 5 काम

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी).....दोस्तों एक सर्वे के अनुसार हर छोटे बड़े शहरों में रोज कुत्तों के काटने की घटनाएं होती ही हैं यह बात भी हमें पता है की कुत्ते के काटने पर हमें स्पेशल ट्रीटमेंट करना पड़ता ह जैसा की यह बात काफी प्रचलित है की कुत्ते ने काटा मतलब चौदह इंजक्शन लगवाने ही होंगे लेकिन अब चौदह की जगह सिर्फ तीन या चार इंजेक्शन से ही उपचार हो जाता है अगर ढंग से इलाज नहीं कराया गया और लापरवाही की जाती है तो बहुत से लोग अपनी जान भी गवा देते हैं दोस्तों एक बात हम सभी को जानना जरुरी है की हर कुत्ते के काटने से हमें एक बराबर खतरा नहीं होता बल्कि कभी कभी ही कुत्ते ऐसी अवस्था में होते हैं जब उनके काटने से शरीर में इन्फेक्शन तेजी से होता है और ज्यादा खतरा होता है लेकिन अगर कुत्ते ने काटा तो हम ये निर्णय आसानी से नहीं ले सकते की जिस कुत्ते ने काटा वह किस अवस्था में है और इस काटने से कितना ज्यादा खतरा है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story