फोड़े-फुंसी से हैं परेशान तो प्याज दूध और ब्रेड का मिक्सचर आएगा बड़े काम

फोड़े-फुंसी से हैं परेशान तो प्याज दूध और ब्रेड का मिक्सचर आएगा बड़े काम

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी) प्‍याज के रस में 25 एक्‍टिव कंपाउंड होते हैं, जो सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. चोट आदि को संक्रमण से बचाने के लिये लाल रंग की प्‍याज काफी फायदेमंद मानी जाती है.यह खून के सर्कुलेशन में मदद करती है और फोड़े-फुंसी से मवाद को बाहर निकालने में मदद करती है. प्‍याज के रस को फोडे पर लगाने से इंफेक्‍शन बढ़ने के चांस कम हो जाते हैं क्‍योंकि इसमें एंटीसेप्‍टिक गुण होते हैं.तो यदि आपके शरीर में मवाद से भरे फोड़े-फुंसी हो गए हैं तो आप प्‍याज के रस या पेस्‍ट को नीचे बताए गए तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।एक पैन में 1 कप पानी और 1 प्‍याज बारीक काट कर डालें.अब इसे कुछ मिनट तक उबलने दें. जब पानी उबल कर आधा हो जाए तब आंच बंद कर दें. जब यह पानी ठंडा हो जाए तब इस पानी को फोड़े को धोने के लिये प्रयोग करें. या फिर प्‍याज का रस निचोड़ कर कॉटन बॉल से फोडे पर लगाएं.1 प्‍याज महीन काट लें और 3 - 5 लहसुन घिस लें। इसमें से जूस निकाल कर फोड़े पर लगाएं. इसे कुछ मिनट तक सूखने दे और फिर पोछ लें. उसके बाद इसे गरम पानी से धो लें। ऐसा दिन में 4-5 बार करें.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story