इन उपायों से व्यापार में नहीं होगा घाटा

इन उपायों से व्यापार में नहीं होगा घाटा

डेस्क-(पीयुष त्रिवेदी)व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यवसाय न चलने की समस्या आए दिन आते रहती हैं. परिश्रम के साथ-साथ प्रत्येक व्यवसाय में ईमानदारी भी बहुत आवश्यक है. अचानक व्यवसाय में घाटा आने लगे तो बड़ी चिंता का का विषय है. यहां हम कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बताया जा रहा है कि जिनके उपाय से आप दोष मुक्त हो सकते है. संबंधित दोषों की समाप्ति के बाद व्यवसाय भी पहले जैसा तेजी से चलने लगता है. कपूर और कुंकुम मिलाकर जलाएं तथा दीपावली के दिन उसकी भस्म को कागज में बांधकर पुड़िया गल्ले में रखें तो व्यवसाय पर से नजर दोष हट जाता है.दुकान पर पहले ग्राहक को कभी भी वापस न जाने दें, चाहे उस समय आप सफाई कर रहे हों या पूजा. पहला ग्राहक यदि कम लाभ भी देता है तब भी कोशिश करें कि उसे खाली हाथ न जाने दें.कोई स्थायी ग्राहक यदि दूसरी जगह जा रहा हो तथा वह अन्य जगह से कार्य कराना चाहता है अथवा माल खरीदना चाहता है तो गेंदे का फूल पीसकर माथे पर तिलक लगाकर उस व्यक्ति से बात करें. वह ग्राहक आपका ही बना रहेगा, आपसे ही कार्य करवाएगा तथा आपसे ही सामान खरीदेगा.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story