इस मंदिर में भगवान शिव की रक्षा करता है एक मेढक

इस मंदिर में भगवान शिव की रक्षा करता है एक मेढक

डेस्क-(पीयुष त्रिवेदी)हमारा देश एक धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ देश है.यहा पर कई सारे ऐसे मंदिर है जो अपने आप में अजूबे है और आपको सोचने पर मडबूर करने वाले है. आपको बता दें की हमारे यहां पर काफी सारे शिव मंदिर भी है. आप अच्छी तरह से जानते है कि भगवान शिव हमेशा सर्पों से घिरे रहने वाले शिव जी की रक्षा में कभी मेंढक की ज़रुरत पड़ सकती है ये सोचकर हैरानी होती है. भोपाल का ताजमहल अंग्रेज नहीं तोड़ पाए थे इसका एक भी कांच बात ये भी है कि भगवान् की रक्षा करने की किसे आवश्यकता है लेकिन ये अनोखा विषय है जिसे जानकार आपको हैरानी होगी कि शिव जी का एक मंदिर ऐसा भी है जिसकी रक्षा बरसाती मेंढक करता है. अगर आपको ये बात सुनकर हैरानी हो रही है तो चौंकिए मत ये एकदम सच है.क्या आपको इसके बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए. तीनों लोकों की रक्षा करने वासे भगवान शंकर की रक्षा करता है ये बरसाती मेढ़कउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के ओयल गाँव में है ये मंदिर और इस मंदिर की खासियत ये है कि मंदिर के बाहर एक विशालकाय मेढ़क की मूर्ति भी बनी हुई है. गांव के लोंगों का मानना है कि ये मूर्ति कोई आम मूर्ति नहीं है बल्कि भगवान शिव की रक्षा करने वाली मूर्ति है. इस मंदिर में रोजाना भगवान शिव के साथ साथ इस बरसाती मेढ़क की भी पूजा होती है. यहां पर लोग पूजा करने के लिए दूर से भी आते है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story