कई प्रकार के बीमारियों को दूर करता है पान का पत्ता

कई प्रकार के बीमारियों को दूर करता है पान का पत्ता

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)पान तो आप सभी ने कभी ना कभी जरूर खाया होगा. आपको आज हम पान के बारे में बताएंगे. पान एक माउथ फ्रेशनर के साथ साथ आपके शरीर के लिए बहुत उपयोगी होता है. हर उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते है.इसको हर व्यक्ति इसलिए खा लेता है क्योंकि मीठा पान गौलोरी इत्यादि काफी स्वादिष्ठ और शरीर के फायदा पहुंचाने वाली होती है.किसी समारोह में या घर पर भोजन के बाद, बेहतर पाचन और मुखवास के रूप में प्रयोग किया जाने वाला पान केवल स्वाद की पुड़िया नहीं है बल्कि इससे आपकी कई तरह की समस्याएं हल हो सकती हैं.क्या आप जानते है कि पान को औषधि के रूप में इस्तेमाल करने से कितनी तरह की समस्याएं खत्म हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि पान एक असरदार औषधि है जिसके इस्तेमाल से 10 तरह के रोग आपसे दूरी बनाकर रखते है. आइए जानते है इनके बारे में.क्या आप जानते है कि पान का पत्ता सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि हम इसको एंटिसेप्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकते है. इसको आप छोटी मोटी खरोंच या चोट में भी इस्तेमाल कर सकते है. चोट और खरोंच की जगह इसको बांधने से आपको इससे आराम मिल जाएगा.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story