पत्नी का शव 10 किलोमीटर तक पैदल ले जाने वाले मांझी की बदल गई जिंदगी

पत्नी का शव 10 किलोमीटर तक पैदल ले जाने वाले मांझी की बदल गई जिंदगी

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).... दाना मांझी की पत्नी का जिस जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था वहां पर कोई एम्बुलेंस की सुविधा नहीं थी इस तस्वीर के सामने आने के बाद पूरी दुनिया उसे देखकर सन्न रह गई थी जिसके बाद बहरीन के प्रधानमंत्री समेत दुनियाभर से मांझी के लिए तिजोरी खोली गई अथिक मदद के बाद मांझी की गरीबी अब उससे काफी पीछे छूट गई है पिछले साल आपने कंधे पर पत्नी की लाश को लेकर 10 किलोमीटर तक पैदल चलने वाले दाना मांझी की जिन्दगी इन दिनों बदल गई है आज दाना मांझी पैदल नहीं चलता और ना ही टूटे फूटे घर में रहता है दाना मांझी उस व्कये के बाद काफी मशहुर हो गाया थे उन की मदद के लिए देश ही नहीं बल्की विदेशों से भी कई लोगो नी हाथ आगे बढ़ाया है जिस में प्रामुख है बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा की तरफ से 9 लाख रुपये दिए गए अन्य लोगों और संगठनों ने भी मांझी की ओर मदद का हाथ बढ़ाया जिस मांझी के पास एक बैंक अकाउंट तक नहीं था उसके पास आज काफी पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे रखे हैं जो पांच साल बाद मैच्योर होंगे आज मांझी के पास बहुत पैसा है जल्दी ही उन्होंने एक बाइक खरीदी है और सरकार की त्र्फ्फ़ से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी दिया गया है मांझी की दोनों बेटिया आज अच्छी स्कूल में पढ़ रही है और मांझी जी ने दूसरी शादी भी कर ली है

Image result for दाना मांझी HD

Share this story