15 जनवरी से सरकार हर गलियों में देगी फ्री इन्टरनेट सेवा

15 जनवरी से सरकार हर गलियों में देगी फ्री इन्टरनेट सेवा

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी) मोदी सरकार बहुत तेजी से अपने डिजिटल पालन को बाखूबी साकार कारने की और एक और अच्छा कदम उठाया है मोबाइल फोन ने पीसीओ बूथ को बीते जमाने की बात बताकर उन्हें इतिहास में दर्ज कर दिया है. लेकिन सरकार एक बार फिर कुछ इस तरह की ही पब्लिक डेटा ऑफिस बूथ सेवा शुरू करने जा रही है. इस बार ये बूथ फोन करने के लिए नहीं बल्कि मोबाइल फोन में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए वाई-फाई सेवा मुहैया कराने का काम करेंगे. टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत 11 कंपनियों ने 400 से ज्यादा हॉट स्पॉट लगाए है. मोबाइल के आने से पीसीओ हर गली मोहल्ले में मिलते थे. लेकिन मोबाइल क्रांति ने इन्हें गायब कर दिया. लेकिन अब जल्दी ही इनका नया रुप लोगों के सामने होगा. अब ये पब्लिक डेटा ऑफिस होंगे. इनके जरिए लोग वाई-फाई डेटा के कूपन पा सकेंगे. इसके लिए टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई का पायलट प्रोजेक्ट शुरु हो गया है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story