महिला स्मग्लर्स का नया जुगाड़ अब अपने शरीर के इस अंग में ड्रग्स डालकर कर रहे हैं तस्करी

महिला स्मग्लर्स का नया जुगाड़ अब अपने शरीर के इस अंग में ड्रग्स डालकर कर रहे हैं तस्करी

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)हमने फिल्‍मों में अक्‍सर स्‍मग्‍लर्स को नए नए तरीको से स्‍मगलिंग करते हुए तो देखा है लेकिन असल जिंदगी में भी नशे के तस्‍कर स्‍म‍गलिंग के लिए नए नए टेक्निक ईजाद करने लगे है. एयरपोर्ट पर पुलिस की नजरों के सामने से ड्रग्‍स तस्‍करी करने के लिए तस्‍करों ने ये नया तरीका निकाला है वो है कंडोम से तस्‍करी. सुनकर हैरान हो गए ना आइए जानते है और कैसे हो रही है कंडोम से तस्‍करी.सिंगापुर स्थित इंटरपोल ग्लोबल कॉम्प्लेक्स के मुताबिक, ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक कैंपेन को शुरु किया गया है. इस कैंपेन का नाम ऑपरेशन लॉयनफ़िश है. इसमें 14 देशों के 2000 पुलिस और कस्टम ऑफ़िसर्स शामिल हैं. इस क्षेत्र में Meth यानि Methamphetamine सबसे ज़्यादा स्‍मगलिंग किए जाने वाला ड्रग है।इस कैंपेन का मकसद एयरपोर्ट के पास होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी पर काबू पाना है. वहीं इसी ऑपरेशन के दूसरे चरण में समुद्री बॉर्डर और ज़मीनी तस्करी पर ड्रग्स की तस्करी पर लगाम लगया जाएगाइस ऑपरेशन के मुताबिक, पश्चिम अफ़्रीकी और एशिया के ड्रग्‍स माफिया Meth यानी Methamphetamine की तस्करी में लिप्त हैं. इस क्षेत्र में इस ड्रग की बहुत डिमांड है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story