ये है दुनियाभर के अजब गजब कानून जहां बैन हैं महिलाओ के ये छोटे अंग

ये है दुनियाभर के अजब गजब कानून जहां बैन हैं महिलाओ के ये छोटे अंग

डेस्क-(पीयुष त्रिवेदी)हमारी दुनिया बहुत ही अजीब है दुनिया के जिस भी कोने में हम जाएंगे यकीनन हमें कई तरह के अजूबों मिल जाएंगे. जितने तरह के देश और लोग उतनी है अजीबो गरीब रस्‍में और समय के साथ हमारी दुनिया में प्रतिदिन कुछ नया अजीब सा सुनने को मिल जाता है.आइए आज हम आपको दुनिया के कुछ अजीबो गरीब कानूनों के बारे में बताते है. जिनके बारे में सुनकर यकीनन आप हंस पड़ेंगे. कुछ कानून ऐसे ही जिन्‍हें सुरक्षा कारणों के वजह से बनाया गया और कुछ ऐसे ही जिन्‍हें बनाने के पीछे कोई तर्क नहीं थाआप यकीन नहीं मानेंगे कि खाने से लेकर हेयरस्‍टाइल तक के लिए दुनिया के अलग-अलग कोनों में कानून बने हुए है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ अजीब और चौंकान्‍ने वाले कानूनों के बारे में.ग्रीक सरकार ने वर्ष 2002 से ही पूरे देश में विडियो गेम खेलने पर बैन लगा दिया है. यहां की सरकार ने अवैध रुप से चल रहे गैम्‍बलिंग के कारोबार को बंद करने के लिए मुहिम चलाई थी. ग्रीस में विडियो गेम के जरिए गैम्‍बलिंग के कारोबार को बढ़ावा मिल रहा था.इसलिए सरकार ने इस मुहिम के चलते पूरे देश में विडियो गेम पर प्रतिबंध लगवा दिया गया. अगर कोई भी शख्‍स अपने घर में कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम पर विडियो गेम खेलते हुए पाया जाता है तो उस शख्‍स को जेल जाने के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story