ICC ने लगा दिया इस आक्रामक बल्लेबाज पर एक साल का बैन कौन है वो खिलाडी

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी)....अफगानिस्तान के विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर आईसीसी ने एक साल का बैन लगा दिया है कुछ महीनों पहले मोहम्मद शहजाद का डोपिंग टेस्ट हुआ था जिसमें वे दोषी पाए गए जिसके बाद आईसीसी ने उन पर ये कार्रवाई की है अब शहजाद एक वर्ष तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे


वजन घटाने की गोली खाई थी


मोहम्मद शहजाद का 17 जनवरी 2017 को दुबई में डोप टेस्ट हुआ था डोप टेस्ट में यह पाया गया कि उन्होंने क्लेनब्यूटरोल खाया है क्लेनब्यूटेरोल वाडा की प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट में आता है इसके बाद शहजाद ने अपनी गलती मान ली और उन पर 12 महीनों का बैन लगा दिया गया हालांकि शहजाद के लिए यह राहत वाली बात है कि उनका बैन 17 जनवरी 2017 से ही लागू होगा और वो 17 जनवरी 2018 से एक बार फिर क्रिकेट खेल सकेंगे

Image result for मोहम्मद शहजाद hd

Share this story