इस नुश्के से 100 प्रतिशत आप का बच्चा गोरा पैदा होगा

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)आपकी गोद में बेबी के आते ही कई लोगों के अपने मत होने लगते है. घर के लोग उसकी शक्ल का मिलान कहीं मां से करते है तो कहीं पिता से करते है।लेकिन एक बात की फिक्र किसी को नहीं रहती है कि बेबी के बड़े होने के साथ-साथ उसका रंग कैसा हो जाएगा. जी हां ये पता लगाना बहुत ही आसान है पर आपको पता नहीं है. जिस तरह से शक्ल उसके किसी ना किसी से मिलने का संकेत देती है उसी तरह से आपके बच्चे का कलर कैसा होगा ये पता लगाया जा सकता है.ये पता लगाने के बहुत ही आसान तरीके है. आइए जानते हैं जन्म के बाद कैसे जानेगे कि बेबी गोरा निकलेगा या काला सर्दियों में पैदा होने वाले बच्चों को अक्सर धूप में रखा जाता है.क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सर्दियों में बच्चों को धूप देना फायदेमंद होता है. लेकिन ज्यादा समय तक लगातार ऐसा करने से बच्चे की स्किन में डार्क टोन आ सकता है. इससे घबराएं नहीं मौसम के साथ बेबी का रंग भी बदल जाएगा.आपका बेबी अगर सांवला है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो हमेशा सांवला ही रहेगा। आप अपने बेबी के कान के पीछे वाले हिस्से को देखें अगर वो भाग गोरा है तो आपका बेबी बड़ा होने के साथ-साथ गोरा भी हो जाएगा.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story