नमक के ये छोटे से उपाय दूर कर देंगे घर के वास्तु दोष और घर में आएगी सुख शांति

नमक के ये छोटे से उपाय दूर कर देंगे घर के वास्तु दोष और घर में आएगी सुख शांति

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)नमक का इस्तेमाल तो हम खाने में करते ही है क्युन्क्जी वह नमक ही होता है जो आप नके क्ल्हने के स्वाद को भाडा देता है और जिसके ना होने की वजह से आप को न्पुरा खाना फीका लगने लगता है. लेकिन क्या आप को पता है की नमक किओ विशेषता केवल कहानी या कित्चें तक ही सिस्मिटी नहीं है बल्कि वास्तु में भी इसका बहुत महत्त्व है वहीं वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि नमक के कुछ उपाय से घर की नकारात्मक उर्जा दूर होती है इसे नजर दोष उतारने के ल‌िए भी काम में लिया जाता है. आइए जानते है नमक के कुछ उपाय:वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाह‌िए इससे वास्तुदोष दूर होता है. इसका कारण यह है क‌ि नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं. राहु नकारात्मक उर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है. ज‌िनसे घर में सुख समृद्ध‌ि और स्वास्‍थ्य प्रभाव‌ित होता है।शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के क‌िसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे व‌िचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story