योगी के मिशन को थानेदार लगा रहे पलीता , गोण्डा में नारी सुरक्षा सप्ताह में भी वजीरगंज थानेदार नहीं सुन रहे महिलाओं की पीड़ा

योगी के मिशन को थानेदार लगा रहे पलीता , गोण्डा में नारी सुरक्षा सप्ताह में भी वजीरगंज थानेदार नहीं सुन रहे महिलाओं की पीड़ा

पीड़िता के ऊपर जबरन बना रहे समझौते का दबाव

हफ्ते भर से पता लगा रहे थाने का चक्कर नहीं दर्ज किया अब तक F I R

गोण्डा (एच पी श्रीवास्तव ) उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिये जहाँ योगी सरकार रात दिन एक किये हुये है।वहीं गोंडा जनपद के थाना वजीरगंज की पुलिसिया कार्यप्रणाली सरकार के तमाम दावों की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
यहाँ का थानेदार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं बल्कि
पीड़ितों के ऊपर जबरन समझौते का दबाव बना रहा है।

क्या है पूरा मामला

थाना वजीरगंज के चंदापुर गाँव की चाँदनी पुत्री चन्द्रभान कोरी अपने एक रिश्तेदार विक्रम के साथ 1 दिसंबर को किसी अन्य रिश्तेदार से मिलने मैजिक सवारी गाडी से गोंडा जा रही थी ।कि रास्ते में हाईवे पर स्थित दयानंद स्कूल के समीप विपरीत दिशा से बेतरतीब तरीके से तेज रफ्तार से आ रही अल्टो कार नंबर यू पी 43-क्यू-1300 ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे उक्त मैजिक गाडी पलट गई।तथा उसमें बैठी पीड़िता का हाथ व उसके रिश्तेदार का कंधा टूट गया व दोनो बुरी तरह घायल हो गये।जिसकी लिखित तहरीर पीड़िता के परिजनो ने सम्बन्धित पुलिस को दी पर थानाध्यक्ष विनय सरोज ने कार्यवाही तो दूर उल्टे पीड़िता पर आरोपी के साथ समझौते का दबाव बना रहे हैं ।

जब थानेदार ने कहा कि मेरे पास बड़े लोगों के आ रहे हैं फोन

पीड़िता ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित थानेदार ने मुझसे वह मेरे परिवार वालों से कहा है कि मेरे पास बड़े लोगों के फोन आ रहे हैं , वह डाक्टर है क्या कार्यवाही करें।जाकर वहाँ इलाज करा लो।थानाध्यक्ष के इस बोल के क्या मतलब हैं इनका रवैया कुछ और ही इशारे कर रहा है।
वजह जो भी है पर पीड़िता व उसका परिवार पुलिस के इस रवैये से आहत हो उच्चाधिकारियों के चौखट पर फरियाद करने पर मजबूर है।

Share this story