गुजरात चुनाव बीजेपी के पक्ष में हैं यह 5 बड़ी बातें

गुजरात चुनाव बीजेपी के पक्ष में हैं यह 5 बड़ी बातें

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).....गुजरात की सत्ता पर बीते दो दशक से ज्यादा वक्त से काबिज बीजेपी की परीक्षा की घड़ी आ गई है शनिवार को पहले चरण के मतदान के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी फिर से उसी धमक से सत्ता पर काबिज हो पाएगी अधिकतर चुनावी पोल्स पार्टी के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं लेकिन राजनीतिक जानकार जरूर मान रहे हैं कि बीजेपी को पिछली बार जितनी सीटें शायद न मिलें वहीं इन पोल्स में विपक्षी कांग्रेस भी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिख रही है बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया था क्योंकि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है इसके चुनावी नतीजे दोनों की निजी प्रतिष्ठा से भी जुड़े हुए हैं अब 18 दिसंबर को जो भी नतीजे आएं इससे पहले यह जान लेते हैं कि इस पार्टी के पक्ष में कौन से फैक्टर हैं

यूपी निकाय चुनाव नतीजों से मिला जोश

यह बताने की जरूरत नहीं है कि ऐन गुजरात चुनाव से पहले यूपी निकाय चुनाव में मिली धमाकेदार जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला कितना बढ़ा होगा पार्टी इन नतीजों के जरिए अपने विरोधियों को यह संदेश देने में सफल रही है कि उसकी नीतियों को जनता ने स्वीकार किया है

मोदी का व्यक्तित्व और स्थानीय जुड़ाव


गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मस्थली है मोदी इस राज्य की सियासी नब्ज को बेहद अच्छे से समझते हैं वह खुद कई बार इस राज्य के सीएम रहे पार्टी को उनके चेहरे के आधार पर ही राज्य में जीत मिली ऐसे में उनसे बेहतर राज्य की राजनीतिक हवा को कौन समझ सकता है देश भर में हिंदी में भाषण देने वाले मोदी आजकल गुजराती में लोगों से संवाद करते दिख रहे हैं पार्टी को इसका फायदा जरूर होगा

देखे आगे की स्लाइड

Share this story