गर्भ मे बच्चे के लिए म्रत्यु है यह खाने योग्य चीज कही आप तो सेवन नहीं कर रही इसका

गर्भ मे बच्चे के लिए म्रत्यु है यह खाने योग्य चीज कही आप तो सेवन नहीं कर रही इसका

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)तुलसी को भारत मे सबसे पवित्र माना गया है और यहाँ तक की तुलसी के नाम पर पुजा, व्रत और तुलसी की शादी भी की जाती है. यह पौधा लगभग सभी के घरो मे पाया जाता है पवित्र होने के साथ साथ इसका सेवन करना भी बहुत लाभदायक है. यह कई प्रकार की बीमारियो को दूर करने मे बहुत ही उपयोगी साबित होती है. और साइन्स ने भी इसको मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद बताया है. आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद बताया गया है.तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है. यही नहीं यह अस्थमा, सर्दी, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण हैं जिसका उपयोग गठिया के उपचार के लिए भी किया जाता है. अब इतने फायदे हैं तो कुछ नुक्सान भी होंगें. जी हाँ तुलसी जहाँ फायदे देती है वही नुक्सान भी हैं. आइये जानते हैं इसके नुकसानों के बारे में.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story