क्या आप के पेट में कीड़े है जाने कीड़े होने के क्या है लक्षण

क्या आप के पेट में कीड़े है जाने कीड़े होने के क्या है लक्षण

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....कीड़े शरीर में छिपा हुआ ऐसा रोग है जो कि मनुष्य के अंग में और खून में पैदा हो सकता है पहले आपको बता दे कि पेट में कीड़ा कैसे विकसित होता है परजीवी या कीड़े की श्रेणी में गोल फीता शामिल है ये परजीवी किसी भी आकार का हो सकता है और कई प्रकार की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं कुछ कीड़े लाल रक्त कोशिकाओं को अपना आहार बनाकर एनीमिया का शिकार बना देता है शेष कीड़े आपके भोजन का उपभोग करते है ये आपको भूखा रखते हुए वजन बढ़ने से रोकता है पेट के कीड़े से खुजली चिड़चिड़ापन और यहां तक कि अनिद्रा की समस्या का भी सामना करना पड़ता है

पेट में कीड़े होने के लक्षण

..कब्ज़ की शिकायत
..खाने का न पच पाना
..दस्त का होना
..खाना खाने के तुरन्त बाद मल का आ जाना
..मल में बलगम तथा खून आना
..पेट में दर्द तथा जलन
..गैस और सूजन का अनुभव
..बवासीर का हो जाना
..थकान होना
..अत्यधिक कमजोरी
..त्वचा रोग और एलर्जी
..कीड़े जो कि त्वचा में प्रवेश करते है खुजली को जन्म देता है जब ऊतकों को इन परजीवियों से सूजन होता है तब श्वेत रक्तकोशिका शरीर की सुरक्षा करना प्रारंभ करती है यह प्रतिक्रिया त्वचा परचकत्ते का कारण बनती है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story