वास्तु शास्त्र से जाने कैसी हो घर की सीढ़ियां

वास्तु शास्त्र से जाने कैसी हो घर की सीढ़ियां

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)धूप का मजा लेना हो या हवाओं से खुद को तरोताजा करना हो, घर की छत पर तो आप जाते ही होंगे. इसके लिए घर में सीढ़ी बनी होगी. लेकिन क्या आपके घर की सीढ़ी सिर्फ इन्हीं कामों के लिए है. वास्तु विज्ञान के अनुसार घर की सीढिय़ों से तरक्की की ऊंचाई पर भी पहुंचा जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि घर की सीढ़ी वास्तु के नियमों के अनुसार बनी हो. सीढ़ी में वास्तु दोष होने पर तरक्की की बजाय नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि घर की सीढिय़ां वास्तु नियमों के अनुरूप बनाई जायें तो हमारे घर की सीढिय़ां हमारे लिए सदैव ही कामयाबी एवं सफलता की सीढिय़ां बन सकती हैं. बस आवश्यकता है सीढिय़ां बनवाते समय वास्तु के कुछ नियमों का पालन करने की. फिर हम भी जीवन में सुख समृद्धि, खुशहाली सभी कुछ एक साथ पा सकते हैं. सीढिय़ों संबंधी वास्तु नियम हैं.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story