हर तरह के बुखार का राम बाड नुस्खा

हर तरह के बुखार का राम बाड नुस्खा

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)तापमान में अचानक परिवर्तन होने या संक्रमण का दौर होने पर अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित होते हैं. बुखार से निपटने के लिए कुछ एंटीबायोटिक दवाओं या कुछ ओटीसी का सहारा लिया जाता है. आप चिकित्सक के पास जाएं उससे पहले कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर भी बुखार को कम या इससे पूरी तरह आराम पाया जा सका है. बुखार के के लिए प्राकृतिक इलाज सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध है. आइए आपको बताते वायरल बुखार के इलाज के लिए कुछ आसान घरेलू उपचार.लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेट को पानी या दही के साथ खाएं. लहसुन में एलिसिन तत्व होता है जो एंटी-माइक्रोबियल के रूप में काम करता है. यह बलगम और खांसी को भी साफ कर सकता है.
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story