योगी सरकार में सामूहिक विवाह कराने पर मिलेगा ₹35000/ का त्वरित अनुदान

योगी सरकार में सामूहिक विवाह कराने पर मिलेगा ₹35000/ का त्वरित अनुदान

इस योजना में सभी धर्म जातियों के BPL परिवार ले सकते हैं इसका लाभ

गोंडा -उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे सरकार दस दस जोडो का सामूहिक विवाह कराने पर 35 हजार का त्वरित अनुदान दे रही है l इसकी शुरुआत बाराबंकी जिले मे लाडली फाउंडेशन द्वारा की गयी है l
ये जानकारी आज यहाँ पत्रकारों को देते हुये समाज कल्याण कबीना मंत्री रमापति शास्त्री ने मीडिया से कहा कि योगी सरकार सूबे मे विधवा ,तलाकशुदा और कुमारी कन्याओं का सामूहिक विवाह होने पर 35 हजार और एकल विवाह पर 20 हजार का अनुदान दें रही है l इस योजना मे सभी धर्म जातियों के बीपीएल धारक गरीब परिवारों को समान रुप से वरीयता देकर जोडो को मिलाने का कार्य किया जा रहा है l उन्होने पिछली सपा सरकार को आडे हाथों लेते हुये कहा कि समाजवादी पेंशन योजना मे हुई धांधली की जांच चल रही है , अनियमित तरीके से पेंशन लेने वालों से वसूली कराने के साथ हेराफेरी करने वाले नौकरशाहों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी l उन्होने कहा कि जनादेश का सम्मान कर हाल मे हुये निकाय चुनाव मे निर्वाचित निकाय अध्यक्षों व सदस्यों के साथ बिना किसी भेदभाव के कंधे से कंधा मिलाकर सरकार प्रदेश के विकास के लिये पूर्ण सहयोग करेगी l उन्होने प्रदेश के नौकरशाहों को चेतावनी दी कि जनसुनवाई मे हीलाहवाली करने वाले अफसर सावधान हो जाये l और विधायकों व जनप्रतिनिधियों से सलीके से पेश आये l श्री शास्त्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर कटाक्ष कर उन्हे बालक करार देते हुये दावा किया गुजरात व हिमांचल दोनों राज्यों मे भी भाजपा की सरकार बनेगी lइस अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ,तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ,जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र व अन्य मौजूद रहे l

Share this story