फ़ैजाबाद में हुआ 8 साल की बच्ची से दुराचार स्कूल प्रबन्धन ने झड़ा पल्ला

फ़ैजाबाद में हुआ 8 साल की बच्ची से दुराचार स्कूल प्रबन्धन ने झड़ा पल्ला

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी).... अज्ञात अभियुक्तो की पहचान पुलिस द्वारा शुरु करने की आहट पर क्यो घबड़ा गये कुछ प्रबन्धक स्कूल के गेट से गायब होती थी 8 साल की मासूम छात्रा आधे से एक घंटे बाद पहुंच जाती थी क्लास में तो जिम्मेदारी किसकी फैजाबाद 9 दिसम्बर अखबारों में छपे प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष के नार्को टेस्ट की मांग पर शनिवार को आक्रोश भड़क गया स्कूल के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया लोगो ने सवाल पूछा कि आखिर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किसका नार्को टेस्ट कराना चाहते है मासूम बच्ची का या फिर उसके मां बाप का अथवा टाइनी टाट्स के प्रबन्धक और प्रिसिंपल का बयान को मासूम बच्ची के नार्को टेस्ट की मांग समझने के कारण लोगो का गुस्सा काफी बढ़ गया शनिवार के दिन भी आन्दोलन करने के विषय में कई दलों के नेता बैठक करते नजर आये प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह के समाचार पत्रों में छपे बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्ची के पिता ने बताया कि डायरी में बच्ची पेन्सिल से लिखती थी

देखे आगे की स्लाइड

Share this story