रेलवे अपने यात्रियों को फ्री में देगा यह सुविधा

रेलवे अपने यात्रियों को फ्री में देगा यह सुविधा

नई दिल्ली -रेलवे में ट्रेन के आने के समय जानने के लिए अब आपको फ्री में ही यह सुविधा रेलवे देने जा रहा है | बस यात्रियों को यह सुविधा पाने के लिए केवल रिजर्वेशन के समय अपना नंबर देना होगा और ट्रेन के आने की सुचना एसएमएस द्वारा यात्रिओं को भेज दी जाएगी वह भी फ्री रेलवे इसके लिए यात्रियों से कोई भी चार्ज नहीं वसूल करेगा | रेलवे द्वारा यह कदम प्लेटफार्म और स्टेशन पर भीड़ को कम करने की कवायद के क्रम में किया गया है | फिलहाल अभी यह सुविधा राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान जैसी प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन के समय के बारे में एसएमएस एलर्ट की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा के ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचन से एक घंटे पहले तक एसएमएस मिलेगा।

पहले भी यह सुविधा तीन दिसंबर से 102 विशेष ट्रेनों में यह एसएमएस सुविधा शुरू की गई थी। लेकिन सात दिसंबर 46 राजधानी, 52 शताब्दी और दो -दो गतिमान व तेजस ट्रेनों यह सुविधा शुरू की गई है।

जिन ट्रेनों में अभी यह सुविधा शुरू हुई उनके यात्रियों को रिजर्वेशन के दौरान अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ट्रेन के आने की जानकारी प्रस्‍थान से एक घंटे पूर्व ही मिल जाएगी।जिससे यात्री अपनी तैयारी समय से कर सके |

Share this story