Google ने लॉन्च किया पोस्ट्स फीचर ऐसे करेगा काम

Google ने लॉन्च किया पोस्ट्स फीचर ऐसे करेगा काम

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).... हाल के दिनों में गूगल ने भारतीयों के लिए भी कई फीचर्स लॉन्च किए हैं वहीं दुनियाभर के यूजर्स को भी गूगल लगातार नए फीचर्स मुहैया कराता रहता है इसी कड़ी में अब वेरिफाइड यूजर्स के जरिए बाकी यूजर्स को समय पर अपडेट पहुंचाने के लिए गूगल ने भारत में पोस्ट्स फीचर को लॉन्च किया है वेरिफाइड यूजर्स में सेलेब्रिटिज और संस्थाएं शामिल होंगे आईएएनएस की खबर के मुताबिक इस फीचर से जब यूजर्स किसी क्वेरी को सर्च करेंगे जैसे इंडिया सुपर लीग या टाइगर जिंदा है तो वे सीधे वेरिफाइड सोर्स से सत्यापित अपडेट कार्ड्स के संग्रह के रूप में दिखेंगे जो सर्च रिजल्ट्स में आ जाएंगे गूगल ने कहा वेरिफाइड खातों के लिए यह टेक्स्ट इमेजेज वीडियोज और इवेंट्स प्रकाशित करने का तेज और सरल तरीका है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story