मासिक धर्म में दर्द या कम आने का रामबाण इलाज

मासिक धर्म में दर्द या कम आने का रामबाण इलाज

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).... दोस्तों अक्सर महिलाओ को पीरियड में बहुत सी समस्या हो जाती है इससे निजात पाने के लिए कुछ महिलाएं दवाओं का सहारा लेती हैं लेकिन क्या आप नहीं जानते कि यह पेनकिलर आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है एक्सपर्ट्स के अनुसार पेनकिलर का ज्यादा सेवन करने से यह रक्त को पतला कर देते हैं आप का रक्तचाप संतुलन से बाहर हो सकता है इसलिए इसका सेवन करने से बचें लेकिन फिर ऐसा क्या करें ताकि इस दर्द से राहत मिल सके हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो चुटकी बजाते तो नहीं लेकिन धीरे धीरे आपके दर्द को जरूर कम कर देंगे

1. नीम की पांच सात पत्तियां अदरक के रस में पीस कर पि ले और नीम की पत्तियां गर्म कर नाभि के नीचे बांध दे मासिक धर्म खुलकर आने लगेगा
2. नीम की छाल 20 ग्राम सौंठ 5 ग्राम और गुड 5 ग्राम का काढ़ा बनाकर पिने से रुक हुआ मासिक चालू हो जाता है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story