ये टिप्स आप के किचन को कर देगा एक दम लाइट एंड क्लीन

ये टिप्स आप के किचन को कर देगा एक दम लाइट एंड क्लीन

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी).... दोस्तों आज हम आपके लिए बेहद जरुरी टिप्स लाये है जो आपके किचन और खाने से सम्बंधित है किचन में जहा एक और महिला का अधिकार माना जाता है वहाँ आजकल पुरुष भी पीछे नहीं है किचन वो जगह है जहा सबके स्वास्थय को धयान में रखकर खाना बनाया जाता है अगर इस किचन में खाना बंनाने में हम कुछ ऐसे टिप्स आपको बताएँगे जो आपको खाना बनाने में तो मदद करेगे ही बलिक आपकी किचन की सफाई में भी मदद करेगे तो आइये जाने किचन के लिए कुछ अजीब पर फायदेमंद टिप्स
1 किचन में काम करते वक़्त अगर आपसे कुछ फर्श पर ऐसा गिर जाए जो दाग छोड़ जाए या फिर फर्श के किनारे काले पड़ जाए तो दागो को आसानी से सफाई के लिए आप एक कप सिरके को गरम पानी में मिलाकर फर्श पर गिरा दे और फिर फर्श को रगड़ दो तो इससे आपका फर्श चमकने लग जायेगा

2 फ्रीज में अक्सर स्मेल हो जाती तो इसे दूर करने के लिए आप फ्रीज में आधा कटा हुवा प्याज या नीबू रख दे तो आपके फ्रीज की स्मेल गयाब हो जाएगी

3 अगर कोई मेहमान आ जाए या फिर खुद खांने का मन हो और आप रात में राजमा भिगोना भूल गए तो इसके लिए आप राजमा को गर्म पानी में भिगो दो औए राजमा को उबालते वक़्त उसमे एक साबुत आलू छीलकर या फिर आधा आलू काटकर डाल दे तो इससे आपके राजमा जल्दी उबल जायेंगे

4 राजमा के साथ साथ आपको चावल भी बनाने हो तो और आप चाहते आपके चावल खिले खिले बने तो इसके लिए आप चावल को 20 25 मिनट तक नमक वाले पानी में भिगो दे जब चावल बन जाये तो उसमे एक या दो चम्मच घी मिला दे जिससे चावल खिले खिले बनेगे

5 मिक्सर जिसके बिना आजकल किसी का काम नहीं चलता अगर मिक्सर जार के ब्लेड ख़राब हो जाये तो इससे परेशानी आपको जादा होगी तो मिक्सर जार के ब्लेड तिक्खे करने के लिए आप मिक्सर के जार में नमक डालिये और मिक्सर को एक दिन में दो या तीन मिनट के लिए दस से बारह बार चलाइये इससे मिक्सर जार के ब्लेड तीखे हो जायेंगे

देखे आगे की स्लाइड

Share this story