1 दिन में टॉन्सिल ठीक हो जाएगी बिना सर्जरी

1 दिन में टॉन्सिल ठीक हो जाएगी बिना सर्जरी

डेक्स (प्रभास त्रिपाठी).... टॉन्सिल मुंह के अन्दर जीभ के निचले भाग जबडे के साथ नांक छिद्र के ठीक नीचे मौजूद होते हैं टॉन्सिल गहरे लाल पीले हल्के सफेद मिक्स रंग के होते हैं टॉन्सिल एक तरह से हानिकारक वायरल बैक्टीरिया को शरीर में प्रवेश से रोकने का काम करते हैं परन्तु कई बार टॉन्सिल खुद संक्रमित हो जाते हैं टॉन्सिल मुंह में आने वाले घातक बैक्टीरिया वायरस से संक्रमण होने पर ही दर्द तकलीफ देते हैं टॉन्सिल बढ़ने पर गले में सूजन दर्द बुखार और टॉन्सिल बाहर और अन्दर की तरफ फैल जाते हैं जिससे मुंह से बदबू सांस लेने में परेशानी खाने में परेशानी इत्यादि समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं टॉन्सिल को जल्दी बैक्टीरिया वायरस से मुक्त करना जरूरी है ज्यादा देर तक टॉन्सिल संक्रमित होने से समस्या गंभीर हो सकती है


टॉन्सिल बढ़ने के कारण


वायरस बैक्टीरया मुंह में आना
टॉन्सिल संक्रमित व्यक्ति के सांसों से बैक्टीरिया वायरस आना
मौसम ज्यादा ठंड़ा होने से
सर्दी जुकाम देर तक रहने से टॉन्सिल बढ़ना
ज्यादा ठंडी चीजों का लगातार सेवन करना
मुंह कैविटी संक्रमित होना

देखे आगे की स्लाइड

Share this story