स्लाइड और प्रोजेक्टर से गोंडा के लोगों ने सीखा सफाई कैसे रखें

स्लाइड और प्रोजेक्टर से गोंडा के लोगों ने सीखा सफाई कैसे रखें
  • युवा विधायक ने भी दिए टिप्स
  • डी एम ने कहा पांच -छह महीने में सुधरी है स्थिति

गोंडा (एच पी श्रीवास्तव )शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त स्टेट आब्जर्वर आदित्य विद्यासागर ने नपाप सभासदों व सभासद पतियों के साथ एक वर्कशॉप की। सफाई की जागरूकता के लिए स्लाइड के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। डीएम जेबी सिंह ने कहा कि पिछले 5-6 महीने में स्थिति सुधरी है मगर अब भी बहुत सुधार की जरूरत है
प्रदेश मे गोण्डा जिले के नगर मे स्वच्छता कार्यशाला आयोजित कर अधिकारियो , जनप्रतिनिघियों और नागरिकों को अगले स्वच्छता सर्वेक्षण मे गोण्डा को शीर्ष पायदान पर पहुचाने के लिये नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के तरीके सरकार द्वारा भेजे गये वरिष्ठ परामर्शदाता आदित्य विद्यासागर ने साझा किये l


भाजपा नगर विधायक प्रतीक भूषण सिह की पहल पर नगर को जगह जगह फैलने वाली गंदगी , जलनिकासी , शुद्ध पेयजल , मलमूत्र निस्तारण के प्रसाधन , कूड़े के निस्तारण और स्वच्छता व स्वास्थ को प्रभावित करने वाली नाना प्रकार की खामियों से निजात दिलाने के लिये नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासदों , अधिकारियो , कर्मचारियो व नागरिकों को सफाई कायम रखने के टिप्स दिये गये l इसके अलावा लोगो के सुझाव लेकर मौजूदा संसाधनो के अतिरिक्त अन्य आधुनिक संसाधनो की आवश्यकताओँ पर बल दिया गया l श्री विद्यासागर ने सोशल मीडिया , मीडिया , रैलियां , क्षेत्रीय भ्रमण व अन्य माध्यमो से नगर वासियो को स्वच्छता की अलख जगाते हुये धरातल पर उपायों के दिखने के लिये कार्यशाला मे मौजूद लोगो से स्वच्छता मुहिम चलाने की अपील की lप्रोजेक्टर के जरिये समूचे नगर को पूर्णरूप से स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के उपाय सुझाये l

Share this story