अगर आप का मोबाइल फोन गर्म हो रह है तो बस करे ये उपाय

अगर आप का मोबाइल फोन गर्म हो रह है तो बस करे ये उपाय
डेस्क-आज जब फोन कोई ज्यादा देर तक यूज किया जाता है तो वो अपने आप गर्म सा होने लगता है। और ये सभी फोनों के साथ हो सकता है र्म होने के कारण लोग अपने फोन को बन्द कर देते है कुछ देर के लिए। ये ठीक नहीं होता क्योंकि क्या पता उस बीच किसका जरूरी कोल आ जाये। और कुछ लोग तो फोन हिट होने पर उसे कम्पनी के कस्टमर केयर वालों के पास लेके चले जाते हैं।बहुत बार हिट की समस्या नेट के चालू होने से शुरू होती है। फिर ज्यादा गर्म हो जाता है। मैं यहाँ कुछ अच्छी टिप्स दे रहा हूँ आप उन्हें आजमा सकते हैं और अपने फोन को गर्म या हिट होने से बचा सकते हैं।
बैकग्राउंड एप्स को बंद करके
जब आपका फोन ओन होता है तो साथ में कई सारी एप्स भी खुल जाती है। और जब आप अपने नेट को ओन करते हो तो साथ में कुछ एप्स ऐसी है जो उसके ओन होते ही चालू हो जाती है।जिनका हमें पता नहीं होता। ऐसी बैकग्राउंड एप्स को आप किसी बैकग्राउंड एप किलर से बंद कर सकते हैं। तो आपकी कुछ समस्या हल हो सकती है। क्योंकि आपके फोन को चलने में ज्यादा प्रैसर नहीं लगाना होगा।
फोन पर ज्यादा लोडिंग करना
आपका फोन एक साथ कई काम कर सकता है। तो आप उसमें गेम खेलते समय म्यूजिक चलाते हैं या ज्यादा देर तक विडियो चलाते हो या फिर ये भी हो सकता है कि आप नेट पर ब्राउजिंग करते समय एक साथ कई साइट्स को खोलते होंगें।जिनके कारण फोन पर ज्यादा लोड पड़ता है और वो हिट करना शुरू कर देता है। तो आप इससे निपटने के लिए जिस काम को कर रहे हो सिर्फ उसी काम को पहले खत्म करे और फोन को थोडा बहुत रेस्ट भी दें।

Share this story