शादीशुदा करें इस फल के जूस का सेवन किसी चमत्कार से कम नहीं है

शादीशुदा करें इस फल के जूस का सेवन किसी चमत्कार से कम नहीं है

डेस्क - अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी अपनी एक निजी लाइफ है तो शादी के बाद रिलेशन भी एक जिम्मेदारी बंटी है लेकिन इसमें आज के भागदौड़ की जिंदगी में स्टेमिना की कमी होती जा रही है जो बेड लाइफ में काफी परेशानी पैदा करती है | इसके लिए अगर थोडा सा खान पीन पर ध्यान दिया जाए तो जिंदगी मजेदार बन सकती है और लाइफ काफी खुशहाल हो सकती है | कुदरत ने फल दिए हैं उसमे गाजर बहुत महत्वपूर्ण है और गाजर के रश में अगर अलग से कुछ चीजें मिला दी जाए तो उसका असर बहुत तेजी से होता है |
गाजर को दूध का विकल्प के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है | दूध ना मिलने पर गाजर का रस नित्य पीकर दूध कि कमी और दूध से मिलने वाले पोषक तत्व प्राप्त किये जा सकते हैं। वैसे तो गाजर का उपयोग सभी के लिए फायदेमंद है लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है ख़ास कर पुरुषों के लिए |

गाजर के गूदे में सख्त लम्बी ककड़ी होती है, जिसे गाजर कि हड्डी भी कहते है, इसमें बीटा कैरोटिन नामक औषधीय तत्व पाया जाता है, यह कैंसर पर नियंत्रण करने में बहुत उपयोगी है, लम्बी बीमारी भोगने के बाद उसकी क्षतिपूर्ति करने में गाजर का रस बहुत ही प्रभावकारी है, इससे रोगी चुस्त, ताजगी से भरपूर और शक्तिशाली बनता है।

गाजर पुरुषों के लिए वरदान है, यह वीर्यवर्धक है, गाजर पौरुष शक्ति को बढ़ाती है तथा वीर्य को गाढ़ा करता है, गाजर सर्दी के मौसम में आती है, सर्दियों में यह पुरुषों के लिए प्रकृति का विशेष उपहार है. आज कल तो हर मौसम में ही सब्जियों को प्राप्त किया जा सकता है. दम्पति के मिलन के लिए सर्दी का मौसम ही सबसे सुहावना होता है, गाजर का नित्य सेवन करने से आप विवाहित जीवन के आनंद को अच्छे से भोग सकते है. कुल मिलाकर गाजर नपुंसकता, सम्भोग के समय बढाने से लेकर वीर्य और शुक्राणुओं को बढाने में बहुत ही कारगर है। आइये जाने पुरुषों के लिए गाजर के शक्ति और वीर्य वर्धक प्रयोग।

गाजर के रस के साथ इन सबको मिलकर पीने से होते हैं बड़े फायदे -

  • गाजर के रस में शहद मिला कर पीने से यौन शक्ति बढती है, वीर्य गाढ़ा हो कर शुक्राणु सशक्त हो जाते हैं, इसे नित्य खाने से शारीर स्वस्थ रहता है।
  • गाजर के छोटे छोटे टुकड़े १५० ग्राम, तीन कली लहसुन, पांच लौंग लेकर सबकी चटनी बना कर नित्य सुबह एक बार ज़रूर खाएं।
  • गाजर और आंवले के मिश्रित रस में काला नमक मिला कर नित्य पियें. इससे पेशाब के साथ धात गिरने कि समस्या समाप्त होती है।
  • गाजर कद्दूकस कर के नित्य दूध के साथ लेने से पौरुष शक्ति बढती है, गाजर का हलवा भी बना कर खाया जा सकता है।

Share this story