बीच रोड पर चलते रहे लाठी डंडे और गालियों की होती रही बौछार

गोंडा - दुकान, मकान, संपत्ति व ज़मीनी विवाद को लेकर दो परिवार के लोग आपस मे भीड़ गए और एक - दूसरे पर जमकर लाठी - डंडों व ईंट - पत्थरों की बरसात कर दी।मामला जिले के शहर के बीचों बीच स्थित भरत मिलाप चौराहे की है जंहा एक ही खानदान के दो परिवार के लोगों ने बीच चौराहे पर ही जमकर हंगामा काटा। इस मारपीट की वजह दुकान, मकान, संपत्ति व ज़मीनी विवाद बताई जा रही है जिसको लेकर इन दोनों परिवारों के बीच आये दिन विवाद होता रहता था लेकिन इसी विवाद ने आज इतना भयंकर रूप धारण किया कि ये एक दूसरे के दुश्मन बन गए और एक - दूसरे पर जमकर लाठी - डंडों व ईंट - पत्थरों की जमकर बरसात कर दी।

इस वीडियो में आप साफ - साफ देख सकते हैं कि ये सभी किस तरह से आपस में एक दूसरे के जान के दुश्मन बन लाठी व ईंटे चला रहे हैं और इसी झगड़े में तीन लोगों के सिर फूट गए। फिलहाल मौके पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया व हंगामे में शामिल और लोगों को गाड़ी में लाद नगर कोतवाली ले आयी। इस पूरे मामले पर सीओ सदर भरत लाल यादव ने बताया कि भरत मिलाप चौराहे पर दो परिवारों का आपसी मामला है, दुकान - मकान - जमीन - जायदात का मामला है जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है और दोनों पक्षों के लोगों को चोंटें भी आई है। इसको लेकर दोनों पक्षों की तहरीर भी थाने पर ली गयी है, मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही की जा रही है और जो चोटहिल हैं उनकी जिला अस्पताल में डॉक्टरी कराया जा रहा है

Share this story