अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की फीस हो सकती है कम

अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने की फीस हो सकती है कम

डेस्क- टेलीकॉम रेगुलेटेरी बॉडी-दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) फीस को घटाकर 4 रुपये करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 19 रुपये से अब सीधा 15 रुपये की कटौती एमएनपी फीस में हो सकती है.ट्राई अनुसार यह मानना है कि MNP फीस की ऊपरी सीमा को घटाकर कम किया जा सकता है मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस प्रोवाइडर्स की ऑपरेशन कॉस्ट (परिचालन लागत) में काफी कमी आई है. ट्राई ने एक डिस्कशन पेपर जारी कर 29 दिसंबर तक राय देने की मांग की है


ट्राई ने एक बयान में कहा है कि MNP के आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं एमएनपीसी सर्विस प्रोवाइडर्स के फाइनेंशियल रिजल्ट्स के मद्देनजर कॉस्ट और ट्रांजेक्शन की तुलना में 19 रुपये की मौजूदा सीमा काफी ज्यादा मानी जा रही है. इसे घटाकर 4 रुपये तक किया जा सकता है जिससे मोबाइल नंबर पोर्ट करने वालों के लिए सस्ते में काम हो सकता है.

Share this story