तीन बच्चे बने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना, प्रकृति ने भी दिखाया अजूबा

तीन बच्चे बने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना, प्रकृति ने भी दिखाया अजूबा

तिलोई/अमेठी ( शिवकेेेश ) बच्चे होने की बात तो कई बार सुनने मे आई है। लेकिन शाहमऊ, (मेटरिया) जनापुर मे आज रात्रि 12बजे एक महिला ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया। वह भी ग्रामीण क्षेत्रके सरकारी अस्पताल में।


जसमुल निशा पत्नी मो, मुमताज निवासी मेटरिया तिलोई ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म देकर श्रेत्र मे अजूबा से कम नही, वही पर देखने वालो का तांता लगा है। बताते चले की उपकेन्द्र शाहमऊ एनम माया देवी बहुचर्चित कार्यशैली मे तीन बच्चे का 32साल के सर्विस ने ये पहला केश रहा, वह भी आशा बहू संगीता एव दाई के पद पर तैनात सुशीला देवी के अहम सहयोग से जच्चा बच्चा दोनो ही सुरक्षित है।कस्बे की तरह सुविधा न होते हुऐ भी मात्र एनम सेंटर पर तीन बच्चो का सामान्य प्रशव करना लोग इस कार्य की सफलता मान रहे है। एनएम की सराहना भी लोगो कर रहे है।

Share this story