कभी सुना है गुलाबी पानी की झील चौंक उठेंगे इस बारे में सुनकर

कभी सुना है गुलाबी पानी की झील चौंक उठेंगे इस बारे में सुनकर

डेस्क- दुनिया की इतनी सुन्दर जगह जहां घूमने के लिए शायद जिंदगी भी कम पड़ जाए. यह एक ऐसी दिलचस्प जगह हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऑस्ट्रेलिया में एक झील है, जिसका पानी गुलाबी है इसका दूसरा नाम ‘पिंक लेक’ भी है.हिलर या सलाइन लेक के नाम से जानी जाने वाली इस झील को दुनिया की सबसे छोटी झील माना जाता है.ज्यादा नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के बावजूद भी इसका पानी बिल्कुल सुरक्षित है. इस झील में डुबकी लगाने औक तैराकी करने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

विडियो गेम की लत लगाना बन सकता है बीमारी का कारण

गुलाबी रंग की इस छोटी-सी झील को लोग देखने के लिए कई देश विदेश के लोग आते हैं. इस झील में नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के कारण इसकी ख़ास बात यह है कि इस पर सूरज की किरणें पड़ने पर इसके पानी का रंग गुलाबी हो जाता है. फिर भी इस झील को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है. छोटी होने की वजह से एक साथ में कई लोग यहां बोटिंग नहीं कर सकते इसलिए बहुत ही किस्मती लोगों को यहां बोटिंग का करने का मौका मिलता है.

शादी के बाद क्यू बढ़ जाता है वजन जाने पूरी बात

Share this story