2018 में कई विभागों आ रही है नौकरिया जाने के लिए पढ़े पूरी खबर

2018 में कई विभागों आ रही है नौकरिया जाने के लिए पढ़े पूरी खबर

डेस्क-तकनीकों में तेज बदलावों के कारण जॉब सेक्टर में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। 2018 में कई नए सेक्टरों को रोजगार के मौके उभरेंगे। वहीं, पुराने जॉब सेक्टर्स में नए स्किल्स की डिमांड बढ़ेगी। आइए जानते हैं 2018 के जरूरी स्किल्स के बारे में । आप आपरेशंस, सेल्स, फाइनेंस या टेक्नोलॉजी संबंधित किसी भी सेक्टर में काम करें, आपके डेटा मैनेजमेंट की दक्षता आपको अच्छा पोजिशन दिला सकती है। आपके डेटा स्किल्स के आधार पर आपके योगदान बढ़ या घट सकता है। आजकल सभी कंपनियां बड़ी मात्रा में डेटा जेनरेट करते हैं और आपसे उस डेटा का इस्तेमाल आइडिया पेश करने या नतीजों की निगरानी के लिए करने की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में नए साल में डेटा मैनेजमेंट और डेटा का इस्तेमाल आपके लिए बेहद जरूरी स्किल बन जाता है।


उपभोक्ताओं की जरूरतों बदल रही हैं और साथ ही उनकी खरीदारी करने का अंदाज भी बदल रहा है। ऐसे में कंपनियों पर ऐसे प्रोडक्ट डिजाइन करने पर जोर रहेगा जिसकी उपभोक्ताओं को चाहत है। प्रोडक्ट डिजाइन आइडिया को उन प्रोडक्ट्स में बदलना है जो बिजनस मुनाफे के साथ बेचते हैं। आप बड़ी समस्याओं का हल निकालने, कस्टमर की जरूरतों, बिजनस मॉडल और कॉस्ट को समझने के साथ अच्छी वैल्यू बनाते हैं कंपनियों के अस्तित्व पर संकट पैदा हो जाता है। ऐसे में कंपनियों को ऐसी स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है जिनसे उत्पादन या बिजनेस का कॉस्ट कम हो सके और रेवेन्यू के नतीजे बेहतर हो सकें। इसके लिए आपको कॉस्ट और रेवेन्यू की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। अपनी कंपनी की वेरिएबल कॉस्ट और फिक्स्ड कॉस्ट के बारे में जानें। प्रत्येक प्रोसेस में समय या धन के लिहाज से सोचें

Share this story