नए साल के जनवरी में भारत में 6जीबी रैम वाला नोकिया 7 लांच करेगी जाने कितनी है कीमत

नए साल के जनवरी में भारत में 6जीबी रैम वाला नोकिया 7 लांच करेगी जाने कितनी है कीमत

डेस्क-नए साल 2017 के अक्टूबर माह में नोकिया का नया ब्रांड का एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 7 चीन के कई बाजारों में लॉन्च किया है यह फोन चीन बाजार से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इस बात का इंतजार विभिन्न देशो के लोग इंतजार कर रहे है नोकिया अपने इस फोन को नए साल 2018 जनवरी की 19 तारीख को अंर्तराष्ट्रीय के ​जरिये कई देशों में लॉन्च करने जा रही है 19 जनवरी को एचएमडी ग्लोबल एक बड़े ईवेंट का भी आयोजन करने जा रही है। इस ईवेंट के माध्यम से नोकिया 9 और नोकिया 8 2018 को कंपनी पहली बार पुरेदेश के सामनें लंच करने जा रह रही है तो एचएमडी ग्लोबल इसी ईवेंट के मंच से नोकिया 7 का भी वैश्विक लॉन्च कर सकती है। इसी दिन लाईव स्ट्रीम के जरिये नोकिया 7 को विभिन्न बाजारों में आफिशियली लॉन्च करने जा रही है

चीन में लॉन्च होने के साथ ही नोकिया 7 को बहुत ज्यादा मात्रा में लोगो ने इसे बुक भी करा लिया है फोन के स्पेसिफिकेशनस् की बात करें तो यह फोन 7000 एल्यू​मीनियम सीरीज़ बॉडी पर पेश किया गया है। इस फोन में 5.2 इंच की फुलएचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है और आक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है।

फोन के रियर पैनल पर जहां 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने नोकिया 7 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। भारतीय करंसी अनुसार फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत तकरीबन 24500 रुपये रखी गई है वहीं फोन का 6GB रैम वेरिएंट 26500 रुपये की कीमत पर लॉन्च पर जा रह है किया गया है

Share this story