पब रेस्टोरेंट में लगी आग 14 मरे

पब रेस्टोरेंट में लगी आग 14 मरे


मुंबई -12 महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत एक पब में आग लगने से मौत हो गई ।आग इतनी ज्यादा तेज थी कि एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में आग लग गई थी। लोवर परेल के कंपाउंड में यह आग लगी थी । आग लगभग 12.30 पर लगी । आग लगने के बाद भगदड़ मची हुई थी बिल्डिंग में लगभग 200 लोग फंस गए थे जिसे बचाया जा सका ।

  • मुंबई के लोअर परेल इलाके में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से 14 की मौत हो गई।
  • जबकि हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित एक पब में आग लगी।
  • आग पर काबू पाने के लिए 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। आपातकालीन एम्बुलेंस पहुंच चुकी है।
  • आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल सका है।

Fire breaks out in Kamala Mills compound in Lower Parel area of Mumbai. Six fire tenders at the spot. pic.twitter.com/vnYITHK9jc

— ANI (@ANI) December 28, 2017

Kamala Mills fire update: 9 dead and 12 injured reported till now. #Mumbai

— ANI (@ANI) December 28, 2017

  • जानकारी के अनुसार मृतकों में 12 महिलाएं हैं। घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में ले जाया गया है।
  • अस्पताल के डीन, अविनाश एन. सुपे. ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
  • प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात्री 12:30 बजे के बाद आग सबसे पहले लंदन टैक्सी गैस्ट्रो पब में लगी और देखते ही देखते तेजी से फैल गई।
  • कमला मिल्स परिसर से कई समाचार चैनल भी संचालित होते हैं।
  • आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
  • फिलहाल आग को तीन घंटे बाद काबू कर लिया गया ।
    इसी बिल्डिंग में कई चैनलों के भी आफिस है और आग लगने के वजह से प्रसारण भी रुक गया है ।

Share this story