एक्टिविस्ट ने किया खुलासा ,बीएमसी की लापरवाही से हुआ मुंबई हादसा

एक्टिविस्ट ने किया खुलासा ,बीएमसी की लापरवाही से हुआ मुंबई हादसा

मुंबई -कई बार शिकायत करने के बाद बीएमसी नहीं जागी और नतीजा यह हुआ कि 14 लोगों की मौत आग लगने से हो गई और यह बिल्डिंग जो कमला मिल्स के कैम्पस में है काफी पाश एरिया में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के आफिस इसमें चल रहे थे | बीएमसी की यह बड़ी लापरवाही सामने आई है अगर समय रहते कदम उठाया गया होता तो जानमाल की हानि को रोका जा सकता था |सामाचार एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए मंगलेश कलास्कर एक सामजिक एक्टिविस्ट ने कहा है की उसने कई बार बीएमसी से इस बारे में शिकायत की थी लेकिन बीएमसी ने हमेशा से ही कह दिया की यहाँ कुछ भी गलत नहीं है |

जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमे आग इतनी तेजी से फैली की उसने अपने बगल की बिल्डिंग को भी चपेटे में ले लिया और बताया जा रहा है की एक रेस्टोरेंट के चैट पर पार्टी चल रही थी जिसके बाद आग फैली और उसके बाद भगदड़ मच गई | भगदड़ मचने के बाद आग से बचने के लिए महिलाएं टायलेट में घुस गई और वहीँ दम घुटने से उनकी मौत हो गई |

भगदड़ मचने के बाद करीब 200 लोग फंस गए थे जिन्हें सेक्युरिटी गार्ड ने किसी तरह से बाहर निकाला |

Share this story