हैपी बर्थडे-जानिए राजेश खन्ना को लोग काका क्यों कहते थे

हैपी बर्थडे-जानिए राजेश खन्ना को लोग काका क्यों कहते थे

डेस्क-भारत के पहले सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 75वीं जयंती मनाई जा रही है. फिलहाल वह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन एक कलाकार के रूप में राजेश खन्ना ने जो अपनी छाप छोड़ी लोग उसे आज भी याद करते हैं. उनका देहांत 18 जुलाई 2012 को मुंबई में हुआ था. एक कलाकार के रूप में राजेश खन्ना ने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें से कई दिलचस्प बात सामने आईं. 1990 में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एक साथ मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए कई बातों का खुलासा किया था राजेश खन्ना ने कई ऐसे दिलचस्प बातों का जिक्र किया था. राजेश खन्ना ने बताया था जब उन्हें सफलता मिली थी, तह उन्होंने कैसा महसूस किया था. जब उनके फिल्म फ्लॉप होने लगीं, तब उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी? कैसे दीवार फिल्म उन्हें नहीं अमिताभ बच्चन को मिली. कैसे राजेश खन्ना नहीं चाह रहे थे कि डिंपल कपाड़िया फिल्मों में साथ काम किये थे !

राजेश खाना ने एक इंटरव्यू में कहा था

फिल्म 'आनंद' में मिली सफलता के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान के बगल में हूं. पहली बार मैंने महसूस किया कि सफलता क्या होती है. मुझे याद है कि बंगलुरु में फिल्म का प्रीमियर था. करीब दस मील तक सड़क पर लोगों के सिर के सिवा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. यह सफलता देखते हुए मैं एक बच्चा की तरह रो रहा था. फिर बाद में जब मेरी फिल्म फ्लॉप होने लगीं तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक बोतल में जाकर टकराया हूं. एक के बाद एक मेरी सात फिल्म फ्लॉप हुईं!

एक बार रात को तीन बजे के करीब मैं अपना घर के टेरस में अकेला खड़ा था. अपने आप को संभल नहीं पाया. फिर मैं चिल्लाने लगा, परवरदिगार हम ग़रीबों का इतना इम्तिहान न ले कि हम तेरे वजूद को इनकार कर दें. फिर डिंपल और घर के अन्य सदस्य भाग के आए और उन्हें लगा कि मैं पागल हो गया हूं. निस्संदेह सफलता ने मुझे इतना प्रभावित किया था कि अससफलता को सहन करना मेरे लिए मुश्किल था अगले दिन फिल्म निर्देशक बालाजी ने मुझे 'अमरदीप' फिल्म का ऑफर दिया जो मेरा करियर का एक दूसरा मोड़ साबित हुई थी!

एक राजेश खाना अमरदीप मूवी से गाना देखिए

Share this story