जल्द ही राजनीती में आने वाला है यह एक्टर

जल्द ही राजनीती में आने वाला है यह एक्टर

डेस्क- तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत लगातार अपने फैंस से मुलाकात कर रहे है और पिछली बार की तरह इस बार भी यही अनुमान लगाया जा रहा हैं कि वह राजनीति में अपने पैर रखने वाले है सुपरस्टार रजनीकांत का अपने प्रशंसकों से मिलने का 6 दिनों का कार्यक्रम 26 दिसंबर से शुरू हुआ था और 31 दिसम्बर यानी कल तक चलेगा इस दौरान रजनीकांत तमिलनाडु के चेन्नई में राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में अपने फैंस से मुलाकात करेंगे पिछली बार भी इस सुपरस्टार ने मई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की थी और उस समय ही यह खबर उड़ी थी कि वह राजनीति में आने वाले हैंl

इसे भी पढ़े:- 2018 में टाइगर से लड़ेंगे प्रभास

इस बार उनके करीबी ने अपने अंदाज में इस बात को फिर से हवा देना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि 31 दिसंबर को रजनी सर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनका 31 दिसंबर को अपने प्रशंसकों से मिलने का आखिरी दिन होगा इससे पहले इस साल मई में उन्होंने यह कहा था कि "अगर भगवान की इच्छा होगी तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं" हालांकि राजनीति में आने को लेकर अभी भी दुविधा है केंद्र और 19 राज्यों में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही इस सुपरस्टार को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दे चुकी हैl

इसे भी पढ़े:- युवराज़ ने सागरिका के साथ खिचवाई फोटो तो पत्नी हेजल ने दिया ये जवाब

अब सबकी नजर इस बात पर है कि वह किसका दामना थामते हैं या फिर वह अपनी स्वतंत्र पार्टी का गठन करेंगे अब जब तमिल की राजनीति में लोकप्रिय जयललिता युग का अंत हो चुका है वहीं डीएमके के बुजुर्ग नेता एमके करुणानिधि काफी बुढ़े हो चुके हैं, ऐसे में तमिल राजनीति में नए नेतृत्व की तलाश है समय के आधार पर देखा जाए तो दक्षिण सिनेमा की 2 दिग्गज हस्तियों सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत पर सभी की नजर है फिलहाल दोनों दिग्गज अपने स्तर पर प्रशंसकों के सहारे राजनीति की दहलीज तक पहुंचते दिख रहे हैं, अब देखना होगा कि दोनों की एंट्री कब और किस तरह की होती हैl

Share this story