ये क्या युवक के मरने से पहले ही हो गया पोस्टमार्टम

ये क्या युवक के मरने से पहले ही हो गया पोस्टमार्टम

डेस्क- ये की हुआ आदमी मर चूका था फिर उसकी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी पुलिस ने मरने के पहले मरने की एफआइआर दर्ज की उससे भी पहले डॉक्‍टरों ने पोस्‍टमॉर्टम तक कर दिया ये सुनकर आप हैरान हो गये ना दरअसल बात ये है कि मामला मौत की तरीख के एक महीने पहले की तरीख में पुलिस एफआइआर और एफआइआर के एक महीने बाद की तरीख में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इस मामले में थानाध्यक्ष व डॉक्टरों से गलती हुई लेकिन इससे परिजन परेशान हैं गलती सुधार कराने के लिए पीडि़त परिवार कभी थाने तो कभी डॉक्‍टर के यहां दौड़ लगा रहे हैं पर कोई अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।

पढ़े:- गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से उतरा विमान हुआ हादसा
* नवादा के रोह बाजार में 03 दिसंबर 2017 को कौवाकोल निवासी अविनाश कुमार की पत्नी 30 वर्षीया शिम्पी कुमारी सड़क हादसे का शिकार हो गईं थीं।

* नवादा जाने के क्रम में बाइक में एक टेंपो चालक ने धक्का मार दिया था इलाज के दौरान अस्पताल में शिम्‍पी की मौत हो गई थी उसी रात लाश का पोस्टमार्टम हुआ था।
* घटना के बाद फर्दबयान देने की तिथि 3 दिसम्बर की थी थानाध्यक्ष ने जो मामला दर्ज किया उसमें 3 नवम्बर दर्ज कर दिया फर्दबयान पति ने दिया था।

पढ़े:- 5 साल बाद रानी मुखर्जी इस शो में करेगी एंट्री
* पहली गलती तो एफआइआर दर्ज करने में हुई उससे भी बड़ी गलती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लाश मिलने की तारिख 3 दिसम्बर लिखी थी लेकिन डॉक्टर का सिग्नेचर 3 अक्टूबर की तिथि में है।

Share this story