ट्रैक पर लाल झण्डी लगाने पर भी नही रुकी ट्रेन उसके बाद क्या हुआ देखिये

ट्रैक पर लाल झण्डी लगाने पर भी नही रुकी ट्रेन उसके बाद क्या हुआ देखिये

डेस्क- लगातार लापरवाही के कारण ट्रेन हादसे हो रहे है वही बिहार में बड़ा हादसा होने से बच गया लाल झंडी लगी होने के बावजूद भी ट्रेन 108 किमी की रफ्तार से निकल गयी चालक ने जबतक इमरजेंसी ब्रेक लगाई तबतक ट्रेन लाल झंडी को तोड़ते हुए ट्रैक पार कर चुकी थी ।इमरजेंसी ब्रेक लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन के रूकते ही लोग नीचे उतर गए ट्रेन की रफ्तार देख काम करने वाले भी सामान छोड़कर भागे और अपनी जान बचाई लोगो का कहना है।

पढ़े:- जानिए बाहुबली प्रभास किस एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है

कि चालक ने बहुत चतुराई दिखाई जिसकी वजह से ये हादसा होने से टल गया जानकारी के अनुसार घटना उस समय की है जब दाउदपुर स्टेशन व 61 सी ढाला के पास लाल झंडी लगाकर रेल कर्मी डाउन ट्रैक पर रेल कटिंग कर वेल्डिंग का काम कर रहे थे इसी दौरान डाउन ट्रैक पर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ़्तार से आई और लाल झंडी तोड़ आगे बढ़ गई।

पढ़े:- केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुमार विश्वास ने दिया ये बयान

इसे देख रेलकर्मी अपना सामान इधर उधर फेंक भाग कर जान बचायी वही रेल कर्मी के कटिंग मशीन का पाइप कट गया ट्रेन चालक ने आगे बढ़कर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को खड़ी किया और घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया चालक ने बताया कि मुझे लाइन क्लियर होने की जानकारी मिली थी ट्रैक पर काम कर कर्यकर्मी अगर अलर्ट ना रहते तो ये बहुत बड़ा हादसा हो जाता।

Share this story