200 रूपए की नोट को लेकर RBI ने दिया ये आदेश

200 रूपए की नोट को लेकर RBI ने दिया ये आदेश

डेस्क- RBI ने 200रु की नोट को लेकर एटीएम में बदलाव करने को बैंकों को आदेश दिया है RBI का कहना है कि जल्द से जल्द 200 रुपये के नोटों की सप्लाई तेजी से बढाई जाये आरबीआई के आदेश पर अटल रहने के लिए बैंकिंग इंडस्ट्री को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम लग सकती है बैंकों पर यह बोझ तब पड़ने वाला है जब वे बैड लोन से बहुत परेशान हैं।

पढ़े:- बजरंग दल के कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा

- आरबीआई ने बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द 200 रुपये के लिए एटीएम में बदलाव करें हमें 2000 रुपये के नोट के साथ 200 रुपये के नोट की भी जरूरत है आरबीआई ने बताया कि यह कदम हमने सोच समझ कर उठाया है इस प्रॉजेक्ट को पूरी तरह से जारी करने में 5-6 महीने लग सकते हैं इस को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब रिजर्व बैंक ने नहीं दिया।

पढ़े:-बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद

- हिताची पेमेंट सर्विसेज के एमडी एंटनी ने कहा इस बार पूरी प्लानिंग के साथ एटीएम में बदलाव किये जायेंगे पहले एटीएम क्लस्टर की पहचान करेंगे और उसके बाद उनमें 200 रुपये के नोट के लिए बदलाव किए जाएंगे अगर जल्दबाजी में यह काम किया जाता है तो इससे कॉस्ट अनुमान से अधिक हो जाएगी हम पूरे प्लान के साथ यह काम करने जा रहे हैं।

Share this story