हिन्दू के इस एयरलाइनस में पूरी तरह से लागू होगा शरीयत कानून

हिन्दू के इस एयरलाइनस में पूरी तरह से लागू होगा शरीयत कानून

डेस्क- लोग मजहब को लेकर खून खराबा करते है लेकिन मलेसिया में भारतीय मूल के एक हिन्दू दंपत्ति ने एक एक नई मिशाल पेश किया है दोनों ने मिलकर एक इस्लामिक एयरलाइन शुरु की लेकिन चौकाने वाली बात यह है की हिन्दू कारोबारी की इस इस्लामिक एयरलाइन में सारे कायदे कानून शरया पर आधारित है की ख़ास बात यह है कि इस इस्लामिक एयरलाइन में और मजहब के मामले में ये बिज़नेस का आईडिया इनके दिमाग में कैसे आया आईये जानते है-

हिजाब पहने हुए ये एयर होस्टेस प्लेन के उड़ान भरने से पहले ये क्रुमेंन पर ये नमाज पढ़ती है और ख़ास बात ये है की विमान का रंग भी हरा है और एयरलाइन के स्टाफ की पोशाक भी हरी है और उसे ऑफिस पर भी हिजाब और नकाब पहने है महिला कर्मचारी इससे आपको पता चल गया होगा की ये एक इस्लामिक एयरलाइन है जिसका नाम है रायनी एयर मलेशिया की ये पहली एयरलाइन है जिसमे शरियत के सभी कानून लागू है इस सर्विस को मलेशिया के मशहूर पर्यटन स्थल लकाली के लिए शुरु की गयी है।

इसे भी पढ़े:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफ़र करने वाले को अब चुकाने होगे पैसे

इस विमान को भारतीय मूल की एक कारोबारी हिन्दू दंपत्ति ने शुरु किया है जी हाँ आप ये सुनकर चौक गये होगे लेकिन ये सच है हिन्दू दंपत्ति ने ही इसे शुरु किया है जिसका नाम है रवि अल्ग्रेंदर और उनकी पत्नी कर्तियानी गोविंदर जिन्होंने अपने नाम के अछरो को मिलाकर एयर लाइन का नाम रखा है रायनी रवि से लिया ‘रा’ और कर्तियानी से लिया ‘यानी’ इस तरह ‘रा’ और ‘यानी’ को मिलाकर ‘रायनी’ नाम रखा है ख़ास बात ये है कि हिन्दू दंपत्ति की बनाई ये इस्लामिक एयर लाइन में सरियात के कानून सब लागू होते है।

इसे भी पढ़े:-जानिए बाहुबली प्रभास किस एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है

सफ़र के दौरान यात्रियों को सराब नही मिलेगी सिर्फ हलाल का खाना मिलेगा और एयर होस्टेस हिजाब में रहेंगी और गैर मुस्लिम यात्रियों व क्रमचारियो को सरीके वाली ड्रेस पेहेंनी होगी चाहे वो स्टाफ से जुड़े लोग हो या गैर मुस्लिम इसका ख़ास ध्यान रखा जायेगा यही नही विमान के उड़ने से पहले एक छोटी नमाज पढाई जाएगी इसके लिए एयर लाइन का स्टाफ माइक के जरिये अनाउंसमेंट करता है अनाउंसमेंट होते ही प्लेन की एयरलाइन्स और एयर होस्टेस की स्टाफ नमाज पढती है प्लेन में जो मुस्लिम यात्री है वो भी इस नमाज का हिस्सा बनते है।

इसे भी पढ़े:- इन देशो की यात्रा के लिए रवाना होगी मंत्री सुषमा स्वराज

दुआ करते है और बाकी यात्री अपने मजहब से प्रेयर करते है और उसके बाद प्लेन उड़ान भरता है ये विमान मलेशिया की राज्यधानी क्वालालंपुर से 410 किमी दूर लंकवि के लिए हफ्ते में 5 बार उड़ाने भरता है रयानी एयर दुनिया की चौथी इस्लामिक कंपनी हो गयी है इससे पहले रॉयल ब्लू एयरलाइन,सऊदी अरबियन एयरलाइन और ईरान एयर पहले से ही मौजूद है लेकिन रायनी एयरलाइन दुनिया में पहली ऐसी एयरलाइन है जो किसी हिन्दू ने शुरु की है मतलब यह साफ़ है कि बिज़नेस का कोई मजहब नही होता है।

Share this story