पुलिस के सामने हुआ समझौता छत में लटकी मिली लाश

पुलिस के सामने हुआ समझौता छत में लटकी मिली लाश
  • दहेज की भेट चढ़ी नवविवाहित , छत की कुंडे से लटका हुआ मिला शव
  • पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज की खातिर मार डालने का परिजनों ने लगाया आरोप
  • एक सप्ताह पूर्व मृतिका को परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला पहुंचा थाने पर जहां पुलिस ने किया था सुलह- समझौता

गोण्डा( एच पी श्रीवास्तव ) नव वर्ष का आगाज होते ही जनपद में हत्याओं का मामला थम नहीं रहा है ! जो प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है जहां नव वर्ष के जश्न में डूबे बलात्कारियों ने अपने हवस जिससे एक महिला की मौत हो गयी और उस का मुख्य आरोपी की लाश दूसरे दिन 33000 वोल्ट के खंभे से लटकती पाई गई जो पुलिस के लिए गुत्थी बनी हुई है वही मंगलवार की रात एक नव विवाहिता को दहेज लोभियों ने मारकर छत के कुंडे से लटका दिया । जिसमें मृतका की मां ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज की खातिर बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।

क्या है मामला

जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र सीहागांव खटिकन पुरवा निवासिनी शुभागा पत्नी बलराम सोनकर ने मोतीगंज थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी लड़की नीतू (20 वर्ष ) की शादी करीब एक वर्ष पूर्व मोतीगंज थाना क्षेत्र के चौरी हरदोपट्टी निवासी दिलीप सोनकर के साथ की थी। अपनी पहुंच के अनुसार शादी में दान दहेज भी दिया था, लेकिन उसकी लड़की जब से ससुराल गई तभी से ससुराल वाले मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे, जिसकी शिकायत उसने मायके वालों से की। करीब एक सप्ताह पूर्व ही नीतू को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने के मामले में पंचायत भी हो चुकी थी। इतना ही नहीं, मामला थाने पर भी गया जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की रजामंदी से सुलह समझौता करा दिया था।

क्या कहती है मृतिका की मां

मृतिका की मां ने आरोप लगाया है कि 2 जनवरी की रात को मेरी बेटी के ससुराल वालों ने उसे मारकर घर में ही कुंडी से फांसी के फंदे पर लटका दिया। सुबह इस घटना की जानकारी होने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही डायल 100 पीआरवी 0865 टीम तथा मोतीगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पी एन तिवारी ने बताया कि मृतका की मां शुभागा ने पति दिलीप, जेठ मनोज, जेठानी गुड्डा, सास श्यामकला व चाचा श्रवण के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Share this story