चेकिंग के लिए रोका पुलिस ने तो बदले में मिली गोलियों की बौछार

चेकिंग के लिए रोका पुलिस ने तो बदले में मिली गोलियों की बौछार

बाराबंकी - चेकिंग के दौरान जैदपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के आज़मगढ़ के ईनामी बदमाश रईस को किया गिरफ्तार , ईनामी बदमाश व 3 सिपाही हुए घायल ।


यूपी के बाराबंकी जिले में देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आजमगढ़ का बदमाश राइस अहमद गिरफ्तार किया गया है पुलिस का कहना है चेकिंग के दौरान पुलिस वालों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग रहे बदमाश राइस अहमद को गिरफ्तार किया है ।


मुठभेड़ के दौरान आरोपी और 3 पुलिस वालों ,सर्वेश,सिंह अमित,सिंह और आशीष तिवारी को गोलियां लगी है जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर में भर्ती करवाया गया है फरार चल रहे पकड़े गए आरोपी के खिलाफ डकैती ,हत्या,लूट जैसे करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है !


एसपी बाराबंकी अनिल कुमार सिंह ने बताया दो लोग पुलिस टीम को देखकर भागे और फिर पुलिस ने इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें बाद पुलिस ने अपने बचाव में आरोपी पर गोली चला दी मौके से एक आरोपी भाग गया है जबकी मौके से राइस अहमद को मुठभेड़ के बाद गिरिफ्तार कर लिया गया है जो आजमगढ़ के सरायमीर थाने के पडेरा गांव का रहने वाला है !



Share this story