गांवों का शीतकालीन भ्रमण अधिकारियों के लिए अनिवार्य

गांवों का शीतकालीन भ्रमण अधिकारियों के लिए अनिवार्य
  • गांवों का शीतकालीन भ्रमण अधिकारियों के लिए अनिवार्
  • भाजपा सरकार में विकास को गति देने पर शुरू किया गया है काम
  • सीतापुर। पिछली सरकारों की वजह से सीतापुर जिले का समुचित विकास नहीं हो पाया अब भाजपा सरकार ने विकास के कार्यों को गति देने शुरू किया है मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार और अपराध किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नौजवानों के लिए रोजगार के रास्ते खुलें और महिलाओं को सुरक्षा मिले किसान खुशहाल हो इस पर तेजी के साथ काम शुरू हो गया है .

यह बात भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने महमूदाबाद विकासखंड के बासुरा व सकरन विकासखंड के ग्राम पटनी में आयोजित कार्यक्रमो में कही। विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा।जनता के बीच प्रशासन के प्रति विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अब अधिकारी गांवों में भ्रमण करेंगे। ऐसा फरमान मुख्यमंत्री ने जारी किया है जिसमें मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से लेकर नायब तहसीलदार तक को गांव में रात्रि विश्राम कर सरकारी योजनाओं की प्रगति सहित राजस्व अभिलेखों के सत्यता की जांच करनी है।

विधायक ने कहा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भ्रमण के दौरान रात्रि विश्राम भी करेंगे।विधायक ने कहा रोस्टर के अनुसार जिन परगना, हल्के, ग्रामों का निरीक्षण विगत तीन वर्षों से नहीं हुआ है, उन्हें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के जरिए अवश्य देखा जाएगा। सरकारी योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता के स्थलीय निरीक्षण के साथ राजस्व अभिलेखों की सत्यता की जांच की जाएगी।

जिलाधिकारी सप्ताह में कम से कम एक रात्रि निवास ग्रामीण क्षेत्रों में अवश्य करेंगे। वरासत, इंद्राज, खतौनी, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जेदारी, भूमि सुधार, ग्रामीण आवास आवंटन, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, चकबंदी कार्य, आम आदमी बीमा योजना, प्राकृतिक आपदा राहत कार्यों की स्थिति, प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना जिसमें आवास सड़क बिजली पानी पेंशन योजना, परिवार कल्याण विभाग के जरिए संचालित योजनाओं तो काम करना है और जनता को जागरुक करना है केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं क्या हैं उनका कैसे लाभ जनता के लोग ले इससे सभी को अवगत कराना है।

इस दौरान परियोजना निदेशकराजेश कुमार त्रिपाठी , उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी एस के सिंह,विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा,ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार, सलिल सेठ,सुरेंद्र सिंह,शिब्बू प्रधान सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता ,लाभार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रमों में विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। विधायक ने बताया कि समस्त वर्गों की निर्धन कन्याओं हेतु संचालित योजना योगी सरकार ने शुरू की है जिसके तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग की गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह किये जाएंगे ।जिसके तहत गरीब कन्याओं ,विधवा तलाकशुदा को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ।विधायक ने बताया विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री की भी व्यवस्था सरकार करेगी उन्होंने बताया यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत व शहरी क्षेत्र में नगरपालिका स्तर पर आयोजित किए जाएंगे विधायक ने बताया सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण तथा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लोग इस योजना का लाभ लें और सामूहिक विवाह में सहभागिता भी करें।
बॉक्स
इस दौरान लोगो को कम्बल का भी वितरण किया गया। विधायक ज्ञान तिवारी ने 300 गरीबों को कंबलों का वितरण किया। विधायक ने इस दौरान कहा कि कंबल जरूरत मंद को ही मिले, इसका ध्यान रखा जाए। इस ठण्ड में किसी को परेशानी न हो । विधायक ने कहा प्रमुख स्थानों पर अलाव जले। अधिकारी गाँवों का भ्रमण कर कंबलों का वितरण कर अलाव जलवाए।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story