राहुल का मोदी से पहला सवाल- बीत गए चार साल, कब आएगा लोकपाल?

राहुल का मोदी से पहला सवाल- बीत गए चार साल, कब आएगा लोकपाल?

नई दिल्ली.गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने मोदी सरकार ने पहला सवाल पूछा। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट में पूछा कि सरकार लोकपाल पर आखिर कब तक जनता से झूठ बोलती रहेगी? इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 18 दिसंबर 2013 का वो ट्वीट भी पोस्ट किया है, जिसमें मोदी ने कांग्रेस सरकार में लोकपाल बिल पास होने के लिए सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की तारीफ की थी। बता दें कि इसी तारीख को लोकसभा में इसी तारीख को लोकपाल बिल पास हो गया था। जिसके बाद अबतक इस बिल में एक अमेंड्मेंट भी हो चुका है।


ट्वीट में राहुल ने क्या लिखा ?
- राहुल ने ट्वीट में लिखा कि अबतक सरकार के चार साल बीत चुके हैं, लेकिन लोकपाल बिल पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
- इसके आगे उन्होंने सवालिया अंदाज में लिखा है कि सरकार आखिर कब लोकपाल के नाम पर जनता से झूठ बोलती रहेगी?
- ट्वीट में राहुल ने लिखा “क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अगुआ ये सुन रहे हैं?”

मोदी के 2013 के ट्वीट में क्या था ?
- 18 दिसंबर 2013 को लोकसभा में लोकपाल बिल पास होने पर तब गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहे नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसद सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की तारीफ की थी।

गुजरात चुनाव में भी किए थे सवाल ?
- राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव के दौरान सरकार से ट्विटर पर सवाल पूछना शुरु किया था।
- ‘22 साल का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ नाम की एक सीरीज में राहुल हर दिन पीएम मोदी से सवाल पूछे थे। अपने ट्वीट की शुरुआत में वे ‘प्रधानमंत्री जी से सवाल’ भी लिख रहे थे।

लोकपाल पर अभी क्या है स्थिति ?
- 2013 में अन्ना हजारे के आंदोलन के बाद लोकपाल बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो गया था।
- 2016 में लोकपाल एक्ट में एक अमेंड्मेंट (संशोधन) के लिए लोकसभा में सहमति बनी थी, जिसके बाद बिल को रिव्यू के लिए स्टैंडिंग कमेटी कमेटी के पास भेजा गया था।

Share this story