स्कूलों, थानों के बाद योगी सरकार ने लखनऊ के हज दफ्तर पर भी भगवा रंग चढ़ाया

स्कूलों, थानों के बाद योगी सरकार ने लखनऊ के हज दफ्तर पर भी भगवा रंग चढ़ाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को भगवा रंगने की मुहिम के तहत आज लखनऊ का हज आफिस भी भगवा रंग में रंग दिया गया. लखनऊ के विधानसभा मार्ग पर हज कमेटी का दफ़्तर है. हज आफिस का काम यूपी के लोगों को हज पर भेजने का इंतजाम करना है. इसकी इमारत का रंग हमेशा सफेद रहा है. यूपी में इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का आफिस भी भगवा रंगा जा चुका है. यही नहीं करीब 100 प्राइमरी स्कूल, बहुत सारे थाने वगैरह भगवा रंग में रंगे जा चुके हैं.

वैसे हज तो सिर्फ बिना सिले सफेद कपड़ों में किया जाता है, जो साफ मन, पाकीज़गी और बेदाग होने का एहसास भी कराता है. भगवा रंग का हज से कोई रिश्ता नहीं है. इसलिए सरकार के इस कदम की मुस्लिम उलेमाओं में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. शहर काजी मौलाना अबुल इरफ़ान मियां फिरंगी महली ने कहा कि “अब यही सुनने को बचा है कि सरकार एक दिन हुक्म जारी करेगी की हाजियों को अब हज भी भगवा वस्त्रों में करना पड़ेगा.”

यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद सब कुछ भगवा रंग से पैंट किया जाने लगा है. योगी खुद भगवा वस्त्र पहनते हैं. उनके बैठने के लिए भगवा कुर्सी या सोफा लगाया जाता है. जहां वे बैठते हैं वहां भगवा फूल सजाए जाते हैं. मेज पर उनकी नेम प्लेट भगवा होती है. यही नहीं वे जिस माइक में बोलते हैं वह भी भगवा ही होता है. उनकी भगवा पसंद को देखकर अफसरों ने 100 प्राइमरी स्कूल भगवा रंग में रंगवा दिए. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने तो अपना आफिस योगी के आफिस से भी चटख भगवा रंग से रंग लिया है. उनका कहना है कि सब कुछ भगवा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उससे प्रकाश निकलता है.
लेकिन शिया धर्मगुरू मौलाना सूब अब्बास कहते हैं कि,”यह बहुत खराब ट्रेंड है. कल दूसरी सरकार आएगी तो वह हज आफिस को हरा कर देगी…परसों तीसरी आएगी तो उसे नीला कर देगी. इस तरह की सियासत बंद होनी चाहिए.”

Share this story